सुजानदेसर बाबा रामदेव जी के दसमीं पर में दर्शनार्थियों का लगा तांता मेले जैसा माहौल
बीकानेर सुजानदेसर में बाबा रामदेव जी के मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा जैसे कि आपको पता है कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए इस वर्ष किसी भी मेले को आयोजन के लिए अनुमति नहीं दी गई है |
लेकिन सुजानदेसर में आज बाबा रामदेव जी के दशमी तिथि पर जो मेले का आयोजन होता है वह नहीं हुआ पर भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा और इस भीड़ को अनुमानित लेकर ना ही प्रशासन अलर्ट रहा और ना ही मंदिर के ट्रस्ट व प्रशासन ने इस ओर गौर किया।
अभी दूज की तिथि को भी बाबा के दरबार में भारी भीड़ थी और उसमें चैन स्कैनिक की घटना भी घटी थी और और भक्तों का उसमें भी जबरदस्त उत्साह था और भीड़ थी।
आज भी मंदिर के बाहर छोटी मोटी दुकान में जरूर लगी थी लेकिन सोशल डिस्पेंसरी की धज्जियां उड़ रही थी।
मंदिर का मुख्य मेन दरवाजा जिसमें सिर्फ एक दरवाजा खोला गया था जिससे भक्तों की लंबी लाइन नजर आने लग गई।
No comments