ब्रेकिंग न्यूज़

ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने किया जिले का नाम रोशन!

 

जयपुर के राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित हुई राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 28 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया |जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया और बीकानेर जिले को गौरवान्वित किया|

प्रशिक्षक वीरेंद्र कुमार योगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 28 खिलाड़ियों का चयन किया गया था|जिसमें बालिका वर्ग क्रम से हर्षिता शेखावत, सपना स्वामी ,लसीका राजपुरोहित सोनिया सिहाग सभी ने अलग अलग भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया|

व दिव्या भैंस पालिया ,अनीता सिहाग ,वंशिका उर्विका डोटासरा सभी ने रजत पदक व अशप्रीत बाजवा, प्रांजल योगी ,खुशी कवर सभी ने कांस्य पदक प्राप्त किया एवं बालक वर्ग में कर्म से बबलू कुकणा ,लोकेंद्र सिंह ने स्वर्ण पदक व चंद्र गिरी रजत पदक और पुलकित खत्री ,महादेव कुकड़ा ने कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों का बीकानेर पहुंचने पर

भरत थोलिया निर्देशक दयानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या दीपिका सहारन डॉक्टर भगवान सिंह  मेड़तिया डॉक्टर गौरी शंकर डाबी ,जिला ताइक्वांडो संघ के कार्तिक गुप्ता, अनूप चतुर्वेदी,नीलेश मीना, हेमलता योगी, मीनाक्षी चौहान ,जुगल सिंह बेलासर ,नरेंद्र सिंह तवर आदि खेल प्रेमियों ने स्वागत व अभिनंदन किया 




No comments