ब्रेकिंग न्यूज़

सक्सेस ड्रीम एंड वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी की शुरुआत महावीर रांका ने की

पूर्व U.I.T. चैयरमेन महावीर रांका के दवारा इस प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की गयी वी आर फाउंडेशन की फाउंडर अर्चना सक्सेना ने बताया ये प्रोजेक्ट महिलाओ व लड़कियों को रोजगार में बढ़ावा देगा !
 महावीर रांका ने भी आश्वाशन दिया की संस्था को सहयोग देंगे युवा रोजगार एवं शिक्षा योजना में lहम तीन प्रकार का कोर्स दे रहे हैं स्पोकन इंग्लिश, स्टिचिंग एंड मेकअप ब्यूटीशियान कोर्स से महिलाये आत्मनिर्भर बन सकेगी।
टीम की फाइनेंस इंचार्ज दीपिका ने कहा महिलाओ को बढ़ाने का ये सुनहरा अवसर है इसमें टीम लीडर ममता सिंह, विजय स्वामी, आशा स्वामी ,सीमा पारीक ,विजय मुंगिआ, दीपिका त्रिवेदी का सहयोग रहा।ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जुड़े यही प्रयास रहेगा।

No comments