स्मारिका का विमोचन, सिद्धि कुमारी व पंवार का अभिनंदन
बीकानेर, 13 अक्टूबर। रानी बाजार के दुर्गाबाड़ी बंगली मंदिर में बुधवार को बीकानेर बंगाली संस्थान के तत्वावधान में ंचल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी व उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने स्मारिका का विमोचन किया। स्मारिका में बीकानेर के बंगाली समाज के इतिहास, दुर्गा पूजा महोत्सव आदि की जानकारी दी गई है।
No comments