ब्रेकिंग न्यूज़

छोटी काशी कहलाने वाले शहर में हु-ब-हु ज्योति स्तंभ निर्मित, पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात,

 

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार की कुलदेवी हरसिद्धि माता के मंदिर, दादोजी-दादाजी धाम परिसर, श्रीरामसर बीकानेर के प्रांगण में नव-निर्मित ज्योति-स्तम्भों का पंडित नथमल पुरोहित भास्कर कर्मकांडो के तत्वावधान में बाबूलाल लाड़णवाल (सोनी) पुत्र सोहनलाल व धर्मपत्नी के द्वारा पूजन करवा कर प्रथम ज्योत इशिका गणेश कट्टा द्वारा प्रज्जवलित किया गया।
प्रज्जवलन उज्जैन से आये विशेषज्ञ पंडितों द्वारा पूर्ण कराया। मंदिर प्रबंधन श्याम कट्टा, राधाकिशन भजूड़ व अमरचंद मजूड़ ने पंडित नथमल पुरोहित व उज्जैन से आये हुए पंडितों का अभिनंदन शाॅल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर रतनलाल, प्रेमरतन, सुरजरतन, खेमचंद, घनश्याम, राजेश व समस्त लाडुणवाल (सोनी) सपरिवार उपस्थित रहे। 
समस्त ब्राह्मण स्वर्णकार की समाज की संस्थाओं का भी इस अवसर पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। हमारे संवाददाता को मंदिर प्रबंधन राधाकिशन ने अवगत कराया कि उज्जैन नगरी के पश्चात छोटी काशी कहलाने वाले बीकानेर शहर में हु-ब-हु ऐसा ज्योति स्तंभ निर्मित करवाना पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।







No comments