हिन्दू जागरण मंच शारदीय नवरात्रा में प्रत्येक दिन विजयदशमी पर महानगर के विभिन्न स्थानों पर शस्त्र पूजन करके शस्त्र और शास्त्र के महत्व को आमजन तक पहुंचाता है
दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को हिंदू जागरण मंच बीकानेर महानगर के आव्हान पर कोटगेट नगर इकाई द्वारा धोबी मोहल्ला गंगाशहर रोड विशाल मेगा मार्केट के पास मोतीलाल आचार्य चंद्र प्रकाश भाटी आशीष बिनावरा के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश भदानी ने बताया की हिन्दू जागरण मंच शारदीय नवरात्रा में प्रत्येक दिन विजयदशमी पर महानगर के विभिन्न स्थानों पर शस्त्र पूजन करके शस्त्र और शास्त्र के महत्व को आमजन तक पहुंचाता है।
महानगर महामंत्री अंकित भारद्वाज ने बताया कि शस्त्र पूजन की परंपरा आदि काल से चली आ रही है और अपनी परंपरा से दूर होकर हम अपनी संस्कृति से विमुख हो सकते हैं तो उसके बुरे परिणाम हमें ही भुगतने पड़ेंगे क्योंकि शस्त्र ही शांति का प्रतीक है।
महानगर उपाध्यक्ष रुपेश आहूजा ने सभी को विजयादशमी पर सहपरिवार शस्त्र पूजन करने का निवेदन किया है इस दौरान कोटगेट नगर अध्यक्ष राम विश्नोई और महामंत्री शिव आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम में अजय सांखला, नारायण चुरा, रतन नाथ, योगेश वालिया, विजय टिकियानी, जेठाराम नायक,
श्री मोहन शर्मा, मुकेश चौहान, एमजी स्वामी, मनोज शर्मा, दीपक खत्री, अशोक गहलोत, नवरत्न प्रजापत आदि दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित थे इस कार्यक्रम में मोहल्ले के वृद्धजन एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित है जिन्होंने शस्त्र पूजन करके माता जी की आरती की | और सभी ने संकल्प लिया विजयदशमी के दिन सहपरिवार घर पर शस्त्र पूजन करेंगे|
No comments