महापौर करेंगी एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता विकास भाटीवाल का स्वागत
बहरीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में डिस्क थ्रो में स्वर्ण पदक एवं शॉटपुट में रजत पदक जीत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर को गौरवान्वित कर प्रथम बार बीकानेर पधारने पर नगर निगम की ओर से महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित विकास भाटीवाल का स्वागत एवं सम्मान करेंगी।
महापौर ने बताया कि पहले श्याम सुंदर ने पैरा ओलंपिक तथा अभी विकास ने एशियन पैरा गेम्स में एक स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक हासिल कर अपने माता पिता के साथ हमारे शहर बीकानेर को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया है।
शहर की ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान करना मेरा तथा नगर निगम का दायित्व एवं कर्तव्य है। आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान नगर निगम द्वारा किया जाएगा। महापौर ने कल आयोजित होने वाले सम्मान कार्यक्रम में अधिक से अधिक शहर वासियों को भागीदार बनने के लिए अपील भी की।




No comments