गौचर भूमि पर इंचभर भी सरकार ने पट्टे जारी कर दिये तो गोचर भूमि को बचाने के लिए जान पर खेल जायेंगे : ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया
बीकानेर। बचपन से ही गो माता की सेवा को समर्पित ,राज्य स्तर पर गो सेवक अवार्ड प्राप्त कर्ता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने मंगलवार को गौचर भूमि को बचाने बाबत धरने पर बैठे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को समर्थन प्रदान करने के लिए धरना स्थल पर अपनी सम्पूर्ण गो सेवी टीम के साथ पहुंचे तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा ,इस अवसर पर जाँबाज ठाकुर भदौरिया ने बुजुर्ग शूरवीर नेता
देवी सिंह भाटी को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के द्वारा पूर्वजों के द्वारा गो माता के लिए छोड़ी गई जमीन का एक इंच का टुकड़े का पट्टा भूमाफियाओं को दिया तो गो माता के जीवन उनके विचरण हेतु जमीन को बचाने के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने का आशवासन दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी ओर गौ माता भक्त मनोज कुमार मोदी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा गौचर पर पट्टे जारी करने के निर्णय का कडे शब्दों में विरोध करता हूं। इस अवसर पर सावधान इंडिया टीम 007 के कोषाध्यक्ष बजरंग सोनी, राष्ट्रीय सचिव सलीम भाटी, प्रकाश बोगियां प्रचार मंत्री, विजय गहलोत, प्रेम ममनानी,अनिष बागवान, चंद्र सिंह भदौरिया, प्रेम प्रजापति,
किसन सिंह भदौरिया, नेत्र पाल सिंह भदौरिया, उदयभान सिंह भदौरिया, वकील गिरीराज सिंह भाटी, अरविंद सिंह सेंगर, जितेंद्र सिंह सेंगर, शिव अवतार सिंह सेंगर, महेंद्र प्रताप सिंह सेंगर, राजेंद्र सिंह भदौरिया, अर्चना राजावत, गिरिजा सिंह भदौरिया, रमेश ओझा, सरदार गुरूचरण सिंह,




No comments