ब्रेकिंग न्यूज़

अजमेर पैदल जायरीनों के लिए फ्री मेडिकल सेवा रवाना की गई

आज बीकानेर में ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कमेटी व टीपू सुल्तान सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वावधान में बीकानेर से अजमेर जाने वाले पैदल जयरिनो के लिए निशुल्क मेडिकल सेवाओं के लिए एम्बुलेंस गाड़ी को सर्वोदय बस्ती व्यापार मंडल अध्यक्ष फारूक पठान व मुक्ताप्रसाद  व्यपार

मण्डल के अध्यक्ष के फारूक चौहान एवम समस्त वाढ वासियो द्वारा हरी झंड़ी  दिखाकर रवाना किया ख्वाज गरीब नवाज मेडिकल कमेटी के अध्यक्ष डॉ शब्बीर पवार ने बताया की  मानक  चौहान

नाजिम अली फिदा हुसैन  द्वारा  जायरीनों की सेवा का कार्य किया जायेगा कार्यक्रम में सदाम हुसेन जिलाध्यक्ष टीपू सुल्तान सेवा संस्थान अब्दुल कलाम मोहम्मद जब्बार अब्दुल सत्तार भंवरू खा जमालदीन शोयब रसीद महफूज सफी मोहम्मद दीपक आदि मौजूद रहे |









 

No comments