'राज्य निर्यात पुरस्कार योजना 2019' के तहत आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 25 मार्च। उद्योग विभाग द्वारा 'राज्य निर्यात पुरस्कार योजना 2019' के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

आवेदनकर्ता इकाई विभागीय वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर उसे पूरी तरह भरकर संलग्न दस्तावेज के साथ कार्यालय जिला उद्योग केंद्र, बीकानेर या उद्योग (निर्यात) के संयुक्त निदेशक की मेल आईडी indrajfo16@rajasthan.gov.in पर मेल कर सकते है अथवा डाक द्वारा उद्योग विभाग राजस्थान के आयुक्त कार्यालय को 23 अप्रैल तक भेज सकते हैं ।
No comments