ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर/खाटू श्याम यात्रा के लिए रविवार को होगी प्रातः 8 बजे बीकानेर से बस रवाना।

 



खाटू श्याम यात्रा के लिए रविवार को होगी प्रातः 8 बजे बीकानेर से बस रवाना - श्याम मोदी इच्छुक यात्री आज रात्रि तक करा सकते हैं अपनी सीट बुक अंतिम रविवार को देखते हुए दिनांक 27 मार्च को प्रातः 8:00 जूनागढ़ बड़ा हनुमान जी मंदिर से खाटू श्याम जी के लिए बस यात्रा रवाना होगी यात्रा के
संचालक समाजसेवी श्याम मोदी ने बताया खाटू श्याम जाने वाले भगत यात्री आज देर रात्रि अपनी रजिस्ट्रेशन करा सीट बुक करा सकते हैं श्याम मोदी ने बताया रविवार को सुबह 8:00 बजे रवाना होकर दोपहर खाटू श्याम जी धाम पहुंचेंगे उसके पश्चात सभी यात्रियों को विश्राम कराया जाएगा और सभी यात्री दिन भर दर्शन का लाभ लेंगे एवं रात्रि भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है 
एवं रात्रि विश्राम करने के पश्चात सोमवार को प्रातः 4:00 बजे रवाना होकर 9:00 बजे बीकानेर वापसी रहेगी इच्छुक यात्री संपर्क करें- श्याम मोदी 9588240746







No comments