कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ सघन सफाई अभियान संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर सहित सैंकड़ों ने किया श्रमदान
बीकानेर, 27 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से रविवार प्रातः 7 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में सघन सफाई अभियान आयोजित किया गया।

कलेक्ट्रेट के विभिन्न पार्कों को साफ सुथरा बनाने के लिए पार्क वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। जहां विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों ने लगभग 2 घंटे श्रमदान करते हुए पार्कों की सघन सफाई की। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने सभी पार्कों का निरीक्षण किया तथा सफाई कार्य में जुटे कार्मिकों एवं अन्य लोगों की हौसला अफजाई की।
इस दौरान अवर फॉर नेशन और ग्रीन संकल्प सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्ट्रेट, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, रसद विभाग, पंजीयन एवं मुद्रांक आदि विभागों ने एक एक पार्क संभाला। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने इनका नेतृत्व किया। इस दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास के कार्मिक सभी संसाधनों के साथ मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके मद्देनजर यह पहल की गई है, जिससे आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और आसपास साफ सफाई रखने का संकल्प ले। शहर की सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा इसकी नियमित समीक्षा की जाती है।
No comments