ब्रेकिंग न्यूज़

खाटू श्याम बस यात्रा हुई रवाना समाजसेवी शिव कुमार बजाज एवं समाज सेविका श्रीमती इंदिरा बाजार बजाज ने हरी झंडी दिखाकर सभी यात्रियों का स्वागत कर दी शुभकामनाएं

 

बीकानेर : आज श्री खत्री मोदी समाज सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम यात्रा के लिए बीकानेर बड़ा हनुमान जी मंदिर रतन बिहारी पार्क के पास से हुई बस रवाना. समिति के अध्यक्ष यात्रा संचालक श्याम मोदी ने बताया रविवार प्रातः खत्री मोदी समाज के यात्री भक्त खाटू श्याम के लिए बाबा कि आरती कर ,गुलाल होली खेल , जे कारो के साथ रवाना हुई ,

यात्रा रवानगी समय मुख्य अतिथि के रूप में  समाज सेवी शिवकुमार बजाज के साथ बिल्कुल सभी सम्मानित यात्रियों में बाबा खाटू श्याम की आरती की एवं इस मौके पर शिव कुमार बजाज द्वारा जाने वाली सभी वासियों को माला पहना कर सम्मान किया गया एवं पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़े रंग
गुलाल के साथ सभी भक्तों को शुभकामनाओं सहित समाजसेवी शिवकुमार बाजार में हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया, इस मौके पर बस चालक सरवन जी का माला पहना कर सम्मान किया गया इस मौके पर सभी महिला यात्रियों का नारी शक्ति के रूप में समाजसेवी इंदिरा बाजार द्वारा सभी महिलाओं का सम्मान किया गया उपस्थित आरती में समाजसेवी राजकुमार मोदी,
दिनेश मोदी,पुखराज मोदी,हनुमान मोदी,राम मोदी,गगन मोदी,बाबू लाल मोदी,बरजरतन मोदी,ज्योति प्रकाश बजाज, मैं उपस्थित हुए इस मौके पर समाजसेवी शिव कुमार बजाज एवं समाजसेवी का इंदिरा बाजार मैं सभी यात्रियों को शुभकामनाएं प्रेषित की मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी |






No comments