ब्रेकिंग न्यूज़

शीतलाष्टमी: शीतला माता का किया पूजन, बासेड़े का लगाया भोग

 

बीकानेर। बीकानेर में परम्परागत रूप से आज शीतला अष्टमी मनाई जा रही है। इसको लेकर मंदिरों में सवेरे से ही भक्तों के पूजन-अर्चन का सिलसिला जारी है। रियासतकालीन शीतला माता मंदिर शीतला गेट में भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली  मंदिर में भी भी भक्तों ने पहुंचकर पूजन-अर्चन किया।

इस दिन परम्परागत रूप से लोग गली-मोहल्लों में माता की सवारी गर्दभ (गधे) का भी पूजन करते नजर आए। मंदिरों में मेले जैसा माहौल देखने को मिला। 
भक्तों ने परम्परगत रूप से शीतला माता का पूजन कर उन्हें बासेड़े का भोग लगाया और सुख स्वास्थ्य की कामना की। शीतला माता मंदिर में आयोजित हुए मेले में व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस मुस्तैद नजर आई।








No comments