ब्रेकिंग न्यूज़

सावा गोल्डन जुबली एनिवर्सरी सम्मान सोमवार को ।

 

बीकानेर। पुष्करणा सावा फरवरी 1973 में शादी करने वाले जोड़ों को रमक झमक सस्थान  द्वारा 7 मार्च सोमवार को  'गोल्डन जुबली एनिवर्सरी सम्मान' प्रदान किया जाएगा। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने बताया कि अब तक 43 जोड़ों की जानकारी फोटो आदि वॉट्सप पर मिल चुके है उन जोड़ों को सम्मान के लिये वॉट्सअप पर आमंत्रण भेजा जा रहा है।

सम्मानित होने वालें दम्पति ने समारोह में सपत्नी जोड़े से ही आने की सहमति पहले ही दे दी। ओझा ने बताया कि कुछ जोड़े फिलहाल अन्य शहरों में निवास करने या किसी कारण बीकानेर नहीं पहुँच पाएंगे उनको सम्मान घर तक पहुचाने का प्रयास किया जाएगा।
रमक झमक के मुरली नारायण ओझा ने बताया कि सूरदासाणी बगेची में यह कार्यक्रम रखा जाएगा।इस सम्मान समारोह को अनूठा व यादगार कैसे बनाया जाए इसके लिये रमक झमक से जुड़े सभी लोगों से सुझाव लेकर शुक्रवार को इसकी रूप रेखा तैयार की जाएगी।
राधे ओझा ने बताया सावा 1973 वाले जिन  दम्पति ने सूचना नहीं दी है वे आज शुक्रवार तक आवश्यक रूप से जानकारी रमक झमक को भेज देवें।










No comments