सेफ्टी टैंक साफ करते समय हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे बैठे धरने पर
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक वूलन फैक्ट्री सेफ्टी टैंक साफ करते समय दर्दनाक हादसे में मृतकों को मुआवजा देने को लेकर जिला प्रशासन व धरनार्थियों की बीच हुई वार्ता सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है।
कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी ने बताया कि वार्ता में चारों मृतकों के परिजनों को फैक्ट्री मालिक की ओर से 10-10 लाख रुपए व 2-2 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से मुआवजा राशि दिये जाने पर सहमति बनी है। साथ रिको प्रशासन की ओर से संविदा पर परिवार एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
तेजी ने बताया कि प्रशासन द्वारा मांगे माने जाने पर मोर्चरी के आगे लगाया धरना समाप्त कर दिया गया है। अब शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किये जाएंगे।
बता दें कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया में वूलन फैक्ट्री में बने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए टैंक में उतरे चार कालूराम वाल्मिकी,लालचंद,चोरूलाल नायक व किशन बिहारी की दम घुटने से मौत हो गई थी।
जिसके बाद सोमवार को वाल्मिकी समाज व अन्य समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग को लेकर कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी के नेतृत्व में पीबीएम मोर्चरी के बाहर धरना लगाया।
जिसमें धरनार्थियों ने कहा कि यह हादसा फैक्ट्री संचालक की लापरवाही के कारण हुआ, क्योंकि सेप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे मजदूरों को किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाये गए। जिससे चारों मजदूरों की जान गई।
धरने को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरनार्थियों की मीटिंग हुई। जिसमें मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने सहित संविदाकर्मी के रूप में नौकरी देने की सहमति बनी।
No comments