अचानक मोटरसाइकिल पर सादुलगंज क्यों पहुंच गये संभागीय आयुक्त,जाने मामला
सादुलगंज कच्ची बस्ती का बताकर नगर विकास न्यास द्वारा अतिक्रमण कहकर इस पर पंजा चलाने की मंशा को लेकर सोमवार को पार्षद मनोज बिश्नोई के नेतृत्व में लोगों का शिष्टमंडल संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिला।

कॉलोनीवासियों की बात सुन संभागीय आयुक्त ने स्वयं मोटरसाइकिल पर क्षेत्र का पूरा मुआयना किया। शिष्टमंडल में नवरत्न सिंह,राजू कुमार,बसंत,बलराज विश्नोई,प्रेम बिश्नोई मधु भाई, नारायण,रमेश उपाध्याय सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। आपको बता दे कि सादुलगंज में अतिक्रमण हटाने के नाम पर मकानों पर पंजा चलाने पर पहले भी विरोध प्रदर्शन हो चुके है।
No comments