होली स्नेह मिलन* *बीकानेर ,प्रगतिशील पारीक संस्था का होली मिलन समारोह।
बीकानेर ,प्रगतिशील पारीक संस्था का होली मिलन समारोह शिव मंदिर प्रन्यास ,जय नारायण व्यास नगर, बीकानेर में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ भंवर लाल पारीक (सह आचार्य ,कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर ) ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नेमीचंद पारीक( प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ,बीकानेर )विशिष्ट अतिथि- भंवर लाल व्यास (अध्यक्ष छ न्याति ब्राह्मण संघ),

स्वस्ति वाचन श्रीमती इला पारीक ने किया । अतिथियों का स्वागत माला एवं दुपट्टा ओढ़ाकर किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार पारीक, पूर्व अध्यक्ष रमेश पारीक, गोविंद पारीक ,आनंद पारीक, किशन पारीक ने किया। पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार पारीक ने अपने कार्यकाल के संदर्भ में बात की एवं नए अध्यक्ष गंगा सहाय पारीक से आशा की कि वे समाज के लिए प्रभावी ढंग से काम करेंगे ।सत्र 2017 से 2021 तक संस्था का प्रतिवेदन महामंत्री आनंद पारीक द्वारा पढा गया।
कार्यक्रम में समाज का पाक्षिक अखबार सुरु किया गया जिसके सम्पादक मनीराम पारीक है,अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दीपक जोशी, सेवानिवृत्त DSO घनश्याम पारीक, भंवर लाल व्यास,पाराशर नारायण शर्मा, पल्लवी शर्मा, रामगोपाल पारीक ,नेमीचंद पारीक का मोमेंटो देकर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
समाजसेवी कुंदन मल बोहरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया, समारोह में घनश्याम पारीक, रामनिवास पारीक, किशन पारीक, रमेश पारीक, गोविंद पारीक, सत्यनारायण शर्मा, सुशील पारीक, एडवोकेट रमेश पारीक, एडवोकेट विजय पारीक, नंदकिशोर शर्मा, प्रेम प्रकाश पारीक, रामनिवास पारीक सहित समाज की अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी को सहभोज के लिए आमंत्रित किया गया।
No comments