बीकानेर आनंद निकेतन भवन में सखी संस्कार म्यूज़िकल ग्रूप द्वारा होली स्नेह मिलन पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता गौड़ ने माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
संस्था संस्थापक संध्या द्विवेदी ने बताया होली सनेह मिलन पर म्यूज़िकल ग्रूप के द्वारा विभिन प्रकार के होली के गानों की प्रस्तुति दी गयी जिसमें इस अवसर पर इंदू पांडेय, सचिव रेणु वर्मा, नंदा वर्मा, नीलम, ज्योति गौड़, अंजलि मित्तल ने कार्यक्रम में होली के गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर दिनेश पांडेय, सविता गौड़, डा गजेंद्र वर्मा, समिंद्र उपस्थित रहे।
सुनीता गौड़ ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य महिलाओं की कड़ी से कड़ी जोड़ना एवं सौहार्दपूर्ण प्रेम चारे को बढ़ावा देना है।
होली स्नेह मिलन पर संगीत संध्या का आयोजन
Reviewed by City Express News
on
06:08
Rating: 5
No comments