ब्रेकिंग न्यूज़

सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा इस जेठ माह की भीषण गर्मी में शुरू की जल सेवा। श्रीडूंगरगढ़- बीकानेर। तोलाराम मारू

तोलाराम मारू/city express news/श्रीडूंगरगढ़- बीकानेर
 सुबह युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने अपनी धवल सेना के साथ देराजसर से लखासर के लिए विहार किया।
 फ्रेंड्स ग्रुप अध्यक्ष राजकुमार बाफना, उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया, गुलाब डागा, श्रेयांस कुंडलिया, मालचंद तातेड़ एवं सभी कार्यकर्ताओं द्वारा रास्ते मे शीतल जल की व्यवस्था की गई।
कल लखासर से श्रीडूंगरगढ़ रास्ते में शीतल जल की व्यवस्था रहेगी। उल्लेखनीय है कि फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा उप खंड श्रीडूंगरगढ़ मे कोरोना काल में लम्बे समय तक जरूरत मदो की प्रशंसनीय सेवा दी थी।

No comments