ब्रेकिंग न्यूज़

हेल्थ सेमिनार का आयोजन किया गया।

बीकानेर। दिनाँक 12 जून 2022 को टाउन हॉल बीकानेर में हेल्थ सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे स्वस्थ जीवनशैली और पोषक तत्व के बारे में ,सही खानपान के बारे में बताया गया।
 जिसके द्वारा हम एक अच्छा जीवन जी पाए गैर संचारी रोगों से बच पाए । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान पंकज शर्मा ,राज शर्मा तथा मुकेश तिवारी मौजूद रहे तथा आयोजन करता है। 
आज के सेमिनार में 200 से अधिक लोग शामिल थे।श्रीमती सुनीता आजाद-संजय कुमार मेघवाल, श्री जितेन्द्र लूणां, श्रीमती शालूबाला-श्री अशोक कुमार सिंघला, श्री बुलाकी राम मोडासिया, श्रीमती जागृति-श्री उदयकांत, श्री नवीन कुमार,
 श्रीमती उर्मिला भार्गव- श्रीअनिल कुमार, श्रीमती संतोष रानी-श्री कालासिंह, श्रीमती इन्द्रा-श्री मूलचंद गंढेर, 
श्रीमती शारदा-श्री तुलसीचंद मोडासिया, श्रीमती नीलम पंवार- श्री जितेन्द्र, श्रीमती मंजू मेहरा एवं समस्त टीम के सदस्य। 

No comments