उपभोक्ता जागरण मंच के १ वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम
बीकानेर । कार्यक्रम, कोष, एवं कार्यालय प्रत्येक संगठन के आधार तत्व होते हैं तथा सदस्यता, समस्या, समाधान, संघर्ष की योजना सामाजिक सरोकार अनिवार्य कार्यक्रम होते हैं । इन तत्वों व कार्यक्रम के अभाव में संगठन की कल्पना साकार नहीं हो सकती है ।
ये विचार चौखुटी पुलिया स्थित शिव मंदिर परिसर में उपभोक्ता जागरण मंच- बीकानेर द्वारा अपने प्रथम स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय उपभोक्ता परिसंघ ( ष्टष्टढ्ढ) के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश के. व्यास ने व्यक्त किए ।
उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान विशेषकर दीन-हीन उपभोक्ताओं के कल्याण में उपभोक्ता संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण है और इसके लिए उपभोक्ता संगठनों को आगे आना होगा । मंच के प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह दास व्यास ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण कानून का व्यापक दायरा है । उपभोक्ता अपने अधिकारों के साथ- साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें तभी उपभोक्ता संरक्षण कानून की सार्थकता होगी ।
मंच की मुख्य समन्वयक संतोष पडिहार ने कहा कि उपभोक्ता आन्दोलन विशुद्ध रूप से परोपकारी है। इसे सेवा भावना समझकर उपभोक्ताओं को शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास ने कहा कि उपभोक्ताओं में धीरे- धीरे चेतना आ रही है लेकिन उपभोक्ता आन्दोलन को और अधिक मजबूत बनाने तथा ग्रामीणों तक उपभोक्ताओं को जागरूक करने तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है।
मंच के शहर जिला अध्यक्ष धनसुख आचार्य ने कहा कि आज उपभोक्ता को ज्यादा जाग्रत होने की आवश्यकता है ताकि उपभोक्ता शोषित होने से स्वयं को बचा पाए । सी सी आई की जिला प्रभारी आशा स्वामी ने कहा कि उपभोक्ता आन्दोलन में महिलाओं की अहम भूमिका है। वें जागरूक व सजग रहकर अपने अधिकारों को प्राप्त कर शोषण मुक्त परिवार का जीवन यापन कर सकती है ।
कार्यक्रम में सावित्री रांकावत, राजेन्द्र अग्रवाल, विजय लक्ष्मी, अखिलेश व्यास, आदित्य व्यास ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम का संचालन पवन पडिहार ने किया तथा अशोक स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया । इससे पूर्व भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्जविलत कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मंच की सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
No comments