ब्रेकिंग न्यूज़

तेज हवा के साथ बरसात का आई बिजली पोल गिरे। श्रीडूंगरगढ़ बीकाने र तोलाराम मारू।

तोलाराम मारू/city express news/श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ मे तेज हवा के साथ अचानक तेज बरसात आने के कारण जगह जगह छपर उड़ गए। लोगों के घरों का सामान भी हवा के साथ उड़ कर काफी दूर चला गया ‌। 
सड़कों पर सब जगह पानी पानी हो गया ।अचानक आए तूफान के कारण वार्ड नंबर 17 में श्री डूंगरगढ़ के प्रसिद्ध एनाउंसर प्रेम सिंधी के घर के पास तथा राजकीय रूपा देवी
उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप बिजली का खंभा अचानक गिर गया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंधी ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को सूचना दी।
 जिसके लिए मोहल्ले वासियों ने प्रेम सिंधी का आभार व्यक्त किया। तथा बड़ा हादसा होने से टल गया।

No comments