भिवानी-साबरमती-भिवानी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन वाया रेवाडी, अलवर, जयपुर, अजमेर, आबूरोड होगी संचालित
बीकानेर। रेलवे द्वारा रेल भर्ती बोर्ड परीक्षा के दौरान यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु भिवानी-साबरमती-भिवानी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 04707, भिवानी-साबरमती परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.06.22, बुधवार को भिवानी से 04.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 11.35 बजे आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर 23.10 बजे साबरमती पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, साबरमती-भिवानी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.06.22, गुरूवार को साबरमती से 19.45 बजे रवाना होेकर शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर 07.05 बजे आगमन व 07.15 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे भिवानी पहुॅचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में रेवाडी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना आबूरोड, पालनपुर व महेसाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
No comments