ब्रेकिंग न्यूज़

9 दिनों तक रतन बिहारी पार्क स्थित मंदिर में विराजेंगे बलभद्र,सुभद्रा,और जगन्नाथ

Umesh kumar modi/city express news/बीकानेर
बीकानेर। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरुवार को जेलवेल रोड स्थित प्राचीन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई।
 भगवान जगन्नाथ मंदिर से रतन बिहारी पार्क परिसर स्थित रसिक शिरोमणी मंदिर तक निकाली गई रथयात्रा के दौरान पूरा मार्ग राधे-राधे और भगवान जगन्नाथ के जयकारों से गूंजता रहा। 
सड़कों के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने तीन रथों पर विराजित बलभद्र, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की पुष्पों से शृंगारित मूर्तियों के दर्शन कर मनवांछित फल की कामना की। रथयात्रा में सबसे आगे बलभद्र, बीच में सुभद्रा और सबसे पीछे भगवान जगन्नाथ का रथ था। रथयात्रा कोटगेट, केईएम रोड होते हुए रतन बिहारी पार्क पहुंची।
 रथयात्रा से पहले मंदिर पुजारी के सान्निध्य में पूजन और महाआरती हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।रथयात्रा का जेलवेल रोड, कोटगेट, केईएम रोड सहित कई जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत कि या। रसिक शिरोमणी मंदिर पहुंचने पर बलभद्र, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की महाआरती की गई।बलभद्र, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ नौ दिनों तक रसिक शिरोमणी मंदिर में विराजेंगे।
 पुजारी ने बताया कि यहां भगवान जगन्नाथ की विशेष मनुहार होगी। रोजाना विभिन्न पकवानों का भोग लगेगा। पूजा-अर्चना के साथ रात 8 से 9 बजे तक भजन संध्या व कीर्तन होगा।बलभद्र, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ 10 जुलाई को पुन: जेलवेल स्थित प्राचीन मंदिर पहुंचेंगे। पुजारी के अनुसार भगवान जगन्नाथ रसिक शिरोमणी मंदिर से रथ में रवाना होंगे। जेलवेल मंदिर में पहुंचने पर बलभद्र, सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की महाआरती होगी। इस दौरान भण्डारा लगेगा और प्रसादी का वितरण होगा।

No comments