सेसोमूं स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन नन्हे-मुन्नों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बाँधा समां।
श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं स्कूल में आज कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में नर्सरी विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। उनकी मनभावन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा माहौल गूंज उठा।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे और बच्चों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडु ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments