ब्रेकिंग न्यूज़

डॉ. गुंजन सोनी ने एसपी मेडिकल कॉलेज में किया ध्वजारोहण : देश के वीर सैनिकों को किया नमन।

बीकानेर, 16 अगस्त 2025। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर में 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस समारोह में कॉलेज और पीबीएम अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे। ध्वज फहराने के बाद डॉ. सोनी ने देश के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान की सराहना की। उन्होंने कहा, "हर मौसम में मां भारती के वीर सपूत देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा करते हैं। हम उनके अदम्य साहस को सलाम करते हैं।" डॉ. सोनी ने राष्ट्र प्रथम की नीति पर जोर देते हुए सभी से देश के प्रति समर्पण और एकता की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया। 
स्वाधीनता दिवस समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह आयोजन स्वाधीनता दिवस के उत्साह और देशभक्ति के भाव के साथ संपन्न हुआ।

No comments