ब्रेकिंग न्यूज़

पानी सप्लाई नही होने से मोहल्ले वासियो मे रोष श्री डूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू

 श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू)वार्ड नं 29/36 नई टंकी के मोहल्ले वासियों को 15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है मोहल्ले वासियों में बहुत आक्रोश है ।
 महिलाएं एवं मोहल्ले वासियों एवं पार्षद लक्ष्मी देवी तथा चांदरतन सेठिया ने टंकी पर चढ़कर आक्रोश जताया ।
 दो साल पहले पानी टकी तक इसमें लोहे की लाइन जोडी ग ई थी । लेकिन सप्लाई के लिए उसे अभी तक नहीं जोड़ा गया हैं ।बताया। 
15 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है ।लोगो ने टकी पर चढकर आक्रोश व्यक्त किया। समस्या का समाधान नही होने पर आन्दोलन करने की बात कही। 
.

No comments