ब्रेकिंग न्यूज़

आरटीई के बकाया भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को बीकानेर मे श्री डूगरगढ के मनीष शर्मा आदि ने सौंपा ज्ञापन।

 श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर ।( तोलाराम मारू) कोडा राम भादू प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे शिक्षा सत्र 2020 -21 में ऑफलाइन पढ़ाए गए विद्यार्थियों के आरटीई के बकाया भुगतान व 30 नवंबर 19, 31 दिसंबर 2020 व 31 मार्च 2021 का बैरियर लगाकर रोके गए। 
भुगतान की मांग को लेकर आज बीकानेर सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला व रामेश्वर जी डूडी पूर्व नेता प्रतिपक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
दिलीप जी भारद्वाज पल्लू, मनीष शर्मा श्री डूंगरगढ़, अनिल कस्वा बीकानेर, श्योप्रकाश जाखड़, देवीलाल जी सारण,
 विनोद बाबल,पवननाथ जी,मदन जी खिचड विनोद विश्नोई, हनुमान सिंह पंवार मिलने वालों में शामिल रहे।

No comments