ब्रेकिंग न्यूज़

मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

उमेश कुमार मोदी/सिटी एक्सप्रेस/ बीकानेर।900 से अधिक रक्तदाताओं ने बडी संख्या में महिलाओं व दिव्यांग जनो ने किया रक्तदान सुजानगढ़:--मारवाडी युवा मंच व सखियां शाखा व सत्यम परिवार के सहयोग से धर्मप्रेमी स्व. सत्यनारायण अरोड़ा की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया।
इस दौरान अनेक राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिविर का अवलोकन किया।इस शिविर के लिये पिछले एक माह से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया जिसके परिणामस्वरूप सुजानगढ़ के अलावा आसपास के क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर सयोंजक सुरेश अरोड़ा ने बताया कि इस बार जहाँ महिलाओं ने भी काफी संख्या में रक्तदान किया है वही दिव्यांग जनों ने भी सामाजिक समरसता की मिसाल पेश करते हुए बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
उन्होंने यह भी कहा कि तीन रोज पूर्व ही 700 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया लिया था।ब्लड संग्रहण संतोकबा दुर्लभ अस्पताल सुजानगढ़ शहर के जाने-माने समाजसेवी रहे स्व. सत्यनारायण अरोड़ा की दूसरी पुण्यतिथि पर अग्रसेन भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
 मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में सत्यम परिवार के सौजन्य से विकास नाथ महाराज के सानिध्य में सुबह से देर शाम तक आयोजित शिविर में 851 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं व युवतियों ने भी भाग लिया। सुरेश अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर की 2 महीने से तैयारियां चल रही थी। शिविर में बडी संख्या में विभिन्न संगठनों, पार्षदों व आमजन का सहयोग रहा।
 शिविर में जयपुर की संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक, जयपुरिया हॉस्पिटल, लाडनूं ब्लड बैंक व सुजानगढ़ के लायंस चैरिटेबल ब्लड सेन्टर की टीमों ने संग्रहण किया। इस दौरान एडीएम भागीरथ शाख, एसडीएम मूलचन्द लूणिया, भाजपा नेता बीएल भाटी, सभापति निलोफर गौरी ने निरीक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में बृजकिशोर भामा, मनोज शर्मा, सुभाष बरमेचा, संजय पारीक, संदीप पारीक, सांवरमल जालान, वीणा भोजक का योगदान रहा।

No comments