आई इंडिया के नए सीईओ के नाम का ऐलान हुआ देखिए कौन बनेगा सीईओ* पढ़ें पूरी खबर
देश। वी आई इंडिया ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि अक्षय मुंद्रा वि आई के अगले सीईओ होंगे वह वर्तमान सीईओ रविंद्र टक्कर की जगह लेंगे रविंद्र टक्कर 3 साल बतौर सीईओ वी आई को अपनी सेवा देने के बाद अगले महीने अगस्त में पद छोड़ देंगे अक्षय मुंद्रा जो फिलहाल बी आई के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अर्थात सीएफओ है ।
वह वि आई के अगले सीईओ होंगे वि आई के प्रेस रिलीज में है बताया गया कि यह कंपनी के द्वारा मुद्रा के 30 वर्ष के ग्लोबल अनुभव तथा 14 वर्ष के भारतीय टेलीकॉम सेक्टर के अनुभव को देखकर निर्णय लिया गया है।
No comments