डी जे संचालकों ने प्रधान प्रतिनिधि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसरा राम गोदारा को बताई अपनी समस्याएं चाहा समाधान ।
श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू)। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में डीजे को सीज करने की कार्यवाही से डीजे संचालकों को हो रहे आर्थिक नुकसान से व्यतिथ डीजे संचालक आज ज्ञापन देने कांग्रेसी नेता श्री केशराराम गोदारा के पास पहुँचे।
डीजे यूनियन के तहसील अध्यक्ष हंसराज डेलू , उपाध्यक्ष श्रीराम गोदारा और भरत सारस्वत,बाबूलाल कड़वासरा,देवाराम हुड्डा,रामनिवास महिया,बीरबल बाना,राजू स्वामी और काफी संख्या में डीजे वाले मौजूद रहे।
बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्यों ने कांग्रेसी नेता श्री केशराराम गोदारा के सामने डीजे संचालन की अनुमति दिलवाने की मांग की।
No comments