नहीं थम रहे है कोरोना के आंकड़े, इन इलाकों में खतरा
बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में 21 पॉजिटिव मिले है।
यह रोगी जस्सुसर गेट, कादरी कॉलोनी, शिवा बस्ती, किसमीदेसर, भीनासर, अमरपुराभीनासर, गंगाशहर, चौपड़ा बाड़ी, कुम्हारों का मोल्ला, वार्ड नं 12 नोखा, जेएनवी कॉलोनी,
वार्ड नं 4 पूगल, पोकटक्वार्टर रानीबाजार, सादुल कॉलोनी आदि क्षेत्रों से मिले है।
No comments