ब्रेकिंग न्यूज़

अशक्त स्थिति में लावारिस पड़े व्यक्ति के लिए सहारा बना असहाय सेवा संस्थान के लोग

बीकानेर।असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत को सूचना मिली कि एक पुरुष बीमार अवस्था में डुप्लेक्स कॉलोनी में , मुक्तिधाम नायक भील समाज के पास पीछले तीन दिनों से पड़ा है ।
सूचना मिलते ही संस्था के राजकुमार खड़गावत, त्रिलोक सिंह, रामा, एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।
पी बी एम पुलिस चौकी व जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस धर्मचंद जी एवम कपिल जी की निगरानी में उक्त व्यक्ति को एम्बुलैंस में डालकर पी बी एम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर इलाज हेतु लेजाया गया।
इसका नाम गजानंद शर्मा पुत्र तुलसी राम शर्मा, निवासी दिलावरगंज,वार्ड no.10 काली मंदिर के पास, किशनगंज बाजार, किशनगंज, बिहार का है।
इसके परिजनों से अभी तक संपर्क नही हो पाया है । कृपया पहचान कर परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग करें।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर

No comments