श्री काली माता मंदिर सुजानदेसर के श्री महाकालेश्वर महादेव जी मैं प्रथम सोमवार पावन अवसर पर कोलायत जल द्वारा ससतधारा अभिषेक किया।
बीकानेर।श्री काली माता मंदिर सुजानदेसर के श्री महाकालेश्वर महादेव जी मैं प्रथम सोमवार पावन अवसर पर कोलायत जल द्वारा ससतधारा अभिषेक विशेष श्रृंगार पूजा अर्चना शिव भक्तों द्वारा की गई।
पूजा अर्चना में काली माता मंदिर के पुजारी ओम जी ट्रस्टी राजू जी और भक्तजन पंडित जी श्री गोवर्धन जी भक्तजन शंकर लाल सोनी ,लीलाधर सुथार, गणेश सुथार, मनोज सोनी
,गोपाल सोनी ,घनश्याम सोनी ,विकास सोनी सभी ने भोले बाबा की पूजा अर्चना की और विशेष सिंगार करके आरती की जय भोलेनाथ।
No comments