श्री डूंगरगढ़ की आस्था ने किया कॉलेज टॉप, बढ़ाया क्षेत्र का मान
श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर (तोलाराम मारू)श्री डूंगरगढ़ निवासी स्व.श्री शोभा चन्द जी बोथरा की सुपोत्री और स्व.श्री निर्मल कुमार बोथरा श्री मति सरोज बोथरा की सुपुत्री सुश्री आस्था
बोथरा ने 3 वर्षीय विधि (एलएलबी) के तीसरे सेमस्टर में 96% अंक के साथ कॉलेज टॉप कर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के साथ अपने परिजनों का मान बढ़ाया है।
बोथरा परिवार अपने कार्य के सिलसिले में बेंगलुरु और नेपाल रहता है। आस्था अपनी कॉलेज में विशिष्ठ स्थान प्राप्त करतीं रही है।
श्रीडूंगरगढ़ के अलावा अन्य रिश्तेदारों परिवार जनों सहित अनेक लोगों ने बोथरा परिवार को बधाई तथा शुभकामनाएं दी।
No comments