ब्रेकिंग न्यूज़

उदयपुर में हुई घटना के विरोध में सम्पूर्ण बाजार बंद रहा।रेली निकालकर दिया ज्ञापन। श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारूघर

तोलाराम/city express news/श्री डूंगरगढ़
 आज हिन्दु संगठनों के बंद के आह्वान ओर व्यापार मंडल के समर्थन से श्री डूंगरगढ़ बाज़ार पुर्णतया बंद रहा। ओर शाम को 5 बजे व्यापार मंडल ओर हिन्दूसंगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को  महामहिम राज्यपाल महोदय तथा मुख्य मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सोंपकर आक्रोश जताया।
व्यापार मंडल के श्यामसुन्दर पारीक ने कहा कि इस नृशंस हत्या के दोषियों को तुरन्त प्रभाव से फाँसी दि जाए ओर इसकी गहनता से जाँच की जाए ‌विहिप अध्यक्ष भंवरलाल दुगड़ ने कहा कि जिन जिन लोगों ने दोषियों को शरण दी है उन लोगों की जाँच की जाए ओर जल्द से जल्द दोषियों को फाँसी की सजा दी जाए।
विहिप मंत्री सन्तोष बोहरा ने कहा कि तालिबानी सोच के ऐसे दरिन्दो को पहचान करके उन्हें कठोर से कठोर सजा दि जाए ।
ज्ञापन में बजरंग दल संयोजक नवरत्न राजपुरोहित,रणवीर खीच्ची  भैराराम डुडी मदन जाखड़ कैलाश पालीवाल,प्रदीप जोशी,महेश राजोतिया,भवानी ,सत्यनारायण स्वामी,महेन्द्र राजपुत,मदन सोनी,विनोद तोलंबिया,गणेश जांगिड़ अमित पारीक काशी राजपुरोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।ओर दोषियों के खिलाफ फाँसी कि माँग कि जमकर नारेबाज़ी की

No comments