ब्रेकिंग न्यूज़

करंट लगने से व्यक्ति की मौत, परिजनों में आक्रोश

बीकोनर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र के तिलकनगर में शनिवार को एक व्यक्ति को करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के संबंध में क्षेत्र के स्थानीय लोगों एवं मृतक के परिजनों-परिचितों ने रोष जताया। 
पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस के अनुसार भगतसिंह कॉलोनी निवासी अतुलेश पुत्र राधेश्याम शनिवार दोपहर में तिलकनगर गया था। 
वह सोफिया स्कूल के सामने वाली गली से गुजर रहा था, तब बिजली के पोल पर लटक रहे बिजली के नंगे तारों से टकरा गया, जिससे उसे करंट लग गया और मौके पर ही मौत हो गई।
 स्थानीय लोग उसे अचेत समझकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए और उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई ललित की रिपोर्ट पर जेएनवीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

No comments