सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव श्रद्धालुओं की लगी कतारें
बीकानेर।सावन माह के पहले सोमवार को शिवमंदिरों में श्रद्धा का सैलाब सा उमड़ पड़ा। कोविड संक्रमण कम होने के बाद दर्शन पूजन की छूट मिली तो दो साल बाद मंदिरों पर अद्भुद नजारा देखने को मिला। शिवमंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन लग गई। लोगों ने जलाभिषक व दुग्धभिषेक कर भगवान शिव से सुख समृद्धि की कामना की।
बड़ी संख्या में लोेग भंवरनाथ व भैरवनाथ मंदिर में जलाभिषेक के बाद बाबा धाम के लिए रवाना हुए।किसी ने गंगाजल तो किसी ने बेलपत्र, धतूरा फल आदि चढ़ाकर शिव अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, घी, इत्र-सुगंधी और शर्करा से बने पंचामृत द्वारा
अभिषेक और शिव को प्रिय बिल्व पत्र, धतूरा, अर्क और पुष्प आदि चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर मनौती मांगी।बीकानेर शहर के शिवबाड़ी महादेव मंदिर में अल सुबह से ही भगवान शिव की आराधना हो रही है। हर कोई भगवान शिव के दर्शन करने तथा उनकी आराधना के लिए शिव मंदिर में उमड़ रहा है।
शिवबाड़ी लालेश्वर महादेव, काशी विश्वनाथ, जनेश्वर महादेव, अमरेश्वर महादेव, 12 महादेव, भूतनाथ, गोपेश्वर व रंगोलाई महादेव मंदिर तथा अन्य मंदिरों में भारी संख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
बीकानेर में इस बार बारिश भी काफी बढिय़ा हुई है और मौसम भी काफी सुहाना बना हुआ है, ऐसे में सावन महीने के पहले सोमवार के दिन लोगों ने शिव भगवान को बढिय़ा बारिश के लिए धन्यवाद भी दिया। हाथों में गंगा जल और मन में भोलेनाथ बाबा के प्रति अटूट विश्वास लिए भारी तादाद में शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़े।
No comments