राज श्री योजना में मदरसों को पुनः जोड़ने पर कल्ला साहब का जताया आभार
बीकानेर।मुख्यमंत्री राजश्री योजना मे मदरसों को सम्मिलित करने के आदेश जारी,निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ने जारी किये आदेश, पहले इस योजना मे शामिल थे ।
सरकारी विधालय व पंजीकृत मदरसे, लेकिन फरवरी 2022 मे मदरसों को योजना से कर दिया था बाहर,राजस्थान उर्दू बचाओ संघर्ष समिति ने जताया था विरोध, प्रदेश अध्यक्ष शमशुद्दीन सुलेमानी ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.
योजना के तहत 6 किश्तों मे मिलेगा अधिकतम 50000 रु अनुदान राशि।
No comments