ब्रेकिंग न्यूज़

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ट्रक रैली को किया रवाना

बीकानेर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अनेक आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज ट्रक रैली बीकानेर से रवाना किया। डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई।
इससे पहले दो दिनों तक रतनबिहारी पार्क,जूनागढ़ के आगे सहित कई स्थानों पर ट्रक पर लगे एलईडी के माध्यम से देश की आजादी के दीवानों की गाथा को उजागर किया गया। वहीं बैंड की धुन पर देश की आजादी में देशभक्तों की भूमिका को उजागर किया। 
वहीं रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल की उपलब्धियों को आमजन से रूबरू करवाया। यह रैली 1 जुलाई को जयपुर से रवाना हुई जो 75 रेलवे स्टेशनों का सफर तय कर 2 अगस्त को वापस जयपुर पहुंचेगी। रैली में 30 जवान शामिल है।
 ये जवान एकता अखंडता का संदेश देने के साथ साथ आजादी के संघर्ष की कहानी भी बयां कर रहे है।

No comments