ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ जाने वाले यात्रियों को माला दुपट्टा पहनाकर शुभकामनाओं सहित किया रवाना _उपमहापौर राजेंद्र पवार श्याम मोदी द्वारा

बीकानेर।देर रात्रि बीकानेर से युवाओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए बीकानेर से रात्रि रवाना हुआ जिसमें तकरीबन बीकानेर के 21 युवाओं की टोली है इस मौके पर देर रात्रि बीकानेर रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी ट्रेन से जाने वाले
 अमरनाथ यात्री का *नगर निगम उप महापौर राजेंद्र पवार* *भाजपा युवा नेता श्याम मोदी* द्वारा तमाम अमरनाथ जाने वाले युवाओं का दुपट्टा माला पहना कर सम्मान किया गया एवं सुखद यात्रा की मंगल कामना की गई बीकानेर से जाने वाली
 यात्री फड बाजार व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरी किशन भाटी, शेरू मोदी, संजय बजाज, रोहित भाटी, मनोज भाटी, नीरज भाटी, महावीर भाटी ,राधेश्याम सोलंकी, हरि मोदी ,
सुरेंद्र बजाज, मुकेश सैनी ,तरुण गहलोत, लकी आदि यात्रियों को उपमहापौर राजेंद्र पवार ने शुभकामनाओं सहित अमरनाथ के लिए रवाना किया इस मौके पर हर हर महादेव जय शंकर की नारे लगाए गए। 

No comments