ब्रेकिंग न्यूज़

वीडियोग्राफर करें मुस्तैदी से कार्य ः महर्षि राजस्थान सरकार


चूरू, 21 जुलाई। रीट परीक्षा के लिए नियुक्त वीडियोग्राफर का प्रशिक्षण गुरुवार को आयोजित किया गया। वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के प्रभारी सीडीईओ संतोष महर्षि ने इस मौके पर कहा कि परीक्षा के पारदर्शितापूर्ण आयोजन में वीडियोग्राफी की महत्ती भूमिका है। 
इसलिए परीक्षा के लिए सुचारू व पारदर्शी संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों पर, उड़नदस्ता दलों के साथ नियुक्त तथा प्रश्न पत्र वितरण व संग्रहण केन्द्र पर नियुक्त वीडियोग्राफर पूर्ण सावधानी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
 महर्षि ने वीडियोग्राफर को परीक्षा संबंधी प्रत्येक गतिविधि की रिकॉडिर्ंग कर उसी दिवस उसकी सीडी प्रकोष्ठ में जमा करवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में प्रकोष्ठ के सदस्य समुद्र सिंह और सोमेश शर्मा उपस्थित रहे।

No comments