ब्रेकिंग न्यूज़

उमस भरी गर्मी से परेशान आमजन को मिली राहत आज शाम जमकर बरसे बादल

बीकानेर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है। सुबह बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। बारिश होने के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। इससे पहले अंचल में शनिवार का दिन थोड़ी राहत भरा रहा। 
अल सुबह हुई बारिश ने जहां तेज गर्मी से राहत दी तो वहीं उमस बढ़ने से थोड़ी परेशानी हुई।बीकानेर शहर में शनिवार को 4.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लूणकरनसर में सर्वाधिक 12 एमएम रेकॉर्ड हुई। 
वहीं बीकानेर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिन कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। शनिवार तड़के चार बजे बादल घिर आए और सवा चार बजे बरसने शुरू हो गए। 
पूरे शहर में लगभग पांच से दस मिनट तक पानी बरसा।
यहां भी हुई बारिश सुबह महाजन, श्रीडूंगरगढ़, दंतौर, ठुकरियासर, जयमलसर व आसपास के गांवों में बारिश हुई। 

No comments