मास खमण अभिनंदन ।जगदीश राय मालू के 27 दिनों की तपस्या का अभिनंदन ।
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। (तोलाराम मारू)। तपस्या का मुख्य उद्देश्य आत्मा की शुद्धि है साध्वी चरितार्थ प्रभा जी के सानिध्य में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा जगदीश राय मालू उम्र 49 वर्ष के 27 दिनों की निहार तपस्या का विभिन्न कार्यक्रम रखा गया ।साध्वी चरितार्थ प्रभा जी ने कहा कि तपस्या से तन मन दोनों स्वस्थ बनते हैं ।आत्मा निर्मल एवं पवित्र बनती है।
सहिष्णुता धैर्य दीर्घ मनोबल और आस्था से ही तप की साधना सहजता से हो सकती है ।जगदीश राय मालू ने दीर्घ तपस्या कर सचमुच में हिम्मत का परिचय दिया है और अपने परिवार समाज शहर के गौरव को बढ़ाया है ।
सभा के मंत्री पवन कुमार सेठिया ने तपस्या के महत्व के बारे में बताया ।कार्यक्रम में मालू परिवार के बच्चे युवाओं महिलाओं ने साथ मिलकर भावपूर्ण प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में सभा अध्यक्ष विजय राज सेठिया महिला मंडल उपाध्यक्ष मधु झाबक तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया जेपीएल परिवार से सुमित बरडिया प्रज्ञा वेद साध्वी सरस प्रभा साध्वी ललित रेखा ने भीअपने विचारों की अभिव्यक्ति दी।
No comments