ब्रेकिंग न्यूज़

पर्वतारोही सुषमा बिस्सा का बीकानेर आगमन पर बीकानेरी कलाकार टीम ने किया भव्य स्वागत


बीकानेर।आजादी के अमृत महोत्सव पर फिट 50 ट्रांस हिमालयन अभियान को पूरा कर बीकानेर की सुषमा बिस्सा जी बीकानेर पधारे सम्पूर्ण हिंदुस्तान से चयनित सदस्यों में से बिस्सा ने बीकानेर का नाम पूरे भारत में रोशन किया
 इस उपलक्ष्य पर इनके बीकानेर की जन्म भूमि पर आगमन करने पर रेलवे स्टेशन पर बीकानेरी कलाकार की टीम वहाँ पहुंच कर ढोल नगाड़ों माला और तिरंगे से बिस्सा का सम्मान किया |
उनके इस जज्बे को पूरा बीकानेर सलाम करता है साथ ही उनके उज्वल भविष्य की कामना करता है |

No comments