ब्रेकिंग न्यूज़

बीकानेर जिले से नवचयनित स्टेनोग्राफर्स प्रदेश के विभिन्न विभागों में नवपदस्थापन के शुभ अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया।

बीकानेर जिले से नवचयनित स्टेनोग्राफर्स प्रदेश के विभिन्न विभागों में नवपदस्थापन के शुभ अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। सभी साथियों ने मिलकर आपस में खुशी जाहिर की तथा समय समय पर इन स्टेनोग्राफर्स द्वारा किए जाने वाले विभिन्न आयोजन यथा भ्रमण, भोज आयोजन हेतु विचार विमर्श हुए। 
साथ ही सभी साथियों ने सदा मिलकर एकजुट होकर प्रदेश की सेवा में अपने योगदान का संकल्प लिया। वही अमित मोदी ने बताया कि हर वर्ष इसी प्रकार का एक सामूहिक स्नेह समारोह का आयोजन किया जाएगा। 
स्नेह मिलन समारोह में अमित मोदी, मोहित जोशी, किशन गोदारा, सचिन सोनी, ओम स्वामी, घनश्याम, तरुण तवर, अर्जुन गहलोत, शुभम गहलोत, गिरधारी सुथार, 
राजकुमार बिश्नोई, प्रदीप गोदारा, पवन, धर्म चंद गहलोत, मालचंद सोलंकी, राहुल गिरी, शुभम स्वामी, इत्यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

No comments