आजादी का अमृत महोत्सव संभागीय आयुक्त ने किया ऑडियो एल्बम का विमोचन
बीकानेर, 9 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को ‘घर घर में तिरंगा हो’ ऑडियो एल्बम का विमोचन किया। एलबम के गीत बाबू लाल छंगाणी ने लिखे हैं तथा स्वर लोकेश चूरा के हैं।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए अनेक देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। हमें इनके प्रति कृतज्ञ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होना, हमारे लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रत्येक व्यक्ति भागीदार बने। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा फहराए। इसके प्रति जागरुकता में ऑडियो विजुअल गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
No comments