पुकार बैठकों का आंकड़ा 10,000 पार अब तक 2,34,756 लाभान्वित।
बीकानेर, 7 सितम्बर। जिला स्तर पर किए गए नवाचार पुकार के अंतर्गत आयोजित बैठकों का आंकड़ा 10,000 के पार हो गया है। बुधवार को आयोजित 405 पुकार बैठकों के साथ लाभान्वित प्रतिभागियों की संख्या 2,34,756 तक पहुँच गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा शुरू किए गए पुकार नवाचार के अंतर्गत 6 अप्रैल से अब तक जिले भर में 10 हजार 361 मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाएं आयोजित हो चुकी हैं। जिनमें 2,34,756 से ज्यादा महिलाओं से संवाद हुआ है। इन बैठकों में पौने सात लाख से ज्यादा आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट का वितरण किया जा चुका है, जो एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत कीर्तिमान बन रहा है। डॉ अबरार ने बताया कि इस बार के पुकार अभियान को मिशन अगेंस्ट डेंगू पर केंद्रित किया गया। अन्य बातों के साथ-साथ मुख्यतः डेंगू के फैलने के कारण, उससे बचाव तथा डेंगू के लक्षण व उपचार के बारे में बात की गई। बैठकों में उपस्थित महिलाओं को एएनएम, आशा व चिकित्सकों द्वारा एंटी लारवा गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया तथा उन्हीं के घर में एंटी लारवा एक्टिविटी की गई।




No comments