तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस पर देश-विदेश में लगाए गए रक्तदान शिविर तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा द्वारा अपने 20 शिविरों से 1770+ यूनिट्स के साथ रचा इतिहास।
चुरू-जोधपुर।रक्तदान : जीवनदान* की परिकल्पना को साकार कर एक बार फिर मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव *एमबीडीडी* ने इतिहास रच डाला है। आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल आशीर्वाद से मानव सेवा के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संगठन अखिल भारतीय तेरापंथ युवक ने शाखा परिषदों द्वारा पूरे भारत के साथ विश्व के 25+ देशों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।
इस अवसर पर अभातेयुप की शाखा तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा ने भी मुख्य कैंप महावीर भवन, डी रोड सहित बीस जगह रक्तदान शिविर आयोजित कर रचा इतिहास। *इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सेठ भंवरलाल सुंदर देवी कोठारी मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट चुरू-जोधपुर थे ।*
*प्रायोजक परिवार से दिनेश जी कोठरी* ने बताया कि अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने कोविड की जंग को जीता। सम्पूर्ण देश की जनता को वेक्सीनेशन किया गया। अब इस रक्तदान अभियान के माध्यम से सम्पूर्ण भारत में एकता व रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभातेयुप जैसी गौरवशाली संस्था को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान किया था। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में सहयोग दिया गया।
*एमबीडीडी राज्य संयोजक कैलाश जैन* ने बताया कि इस मेगा आयोजन में राजस्थान के विभिन्न शहरों, जिला मुख्यालयों में भी रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इस महाअभियान के साथ सैंकड़ों की संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग अभातेयुप को मिला। रक्तदान कैंप में डाटा संकलन का काम भी ऑनलाइन किया गया। सभी शिविरों के आंकड़े देर रात तक अपडेट होते रहे।
*तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष महावीर चौधरी और मंत्री निर्मल छल्लानी* ने बताया कि अभातेयुप मानव सेवा के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन है, जो समाज और मानव जाति की बेहतरी की दिशा में काम करता है। अभातेयुप आचार्य श्री महाश्रमण जी की मंगल प्रेरणा से सेवा, संगठन और संस्कार के विविध आयामी गतिविधियों के माध्यम से युवा पीढ़ी को बेहतर इंसान बनने के लिए तैयार करता है।
तेयुप सरदारपुरा द्वारा जोधपुर व जोधपुर के बाहर के क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित एमबीडीडी संयोजक अक्षय दुगड़* ने बताया की महावीर भवन में 361, ओसिया में 238, पीपाड़ में 29, बोरुंदा में 60, आईएनआईएफडी में 40, बोरानाडा में 94, रोटरी भवन में 48, फलोदी में 16, एयरफोर्स क्षेत्र में 48, टैमकोर में 155, तारानगर में 151, सिरियारी में 89, चुत्रपुरा में 42, जालोर में 35, भीनमाल में 111, फलसुंड में 104, राणावास में 41, प्रीमियर इंफो एसिस्ट में 63, सेनेगल में 22, माली में 23 युवाओं ने रक्तदान किया।
अभातेयुप सदस्यगण, तेरापंथ सभा सरदारपुरा सदस्यगण, टीपीएफ सदस्य, तेरापंथ महिला मंडल सरदारपुरा सदस्यगण, अनुव्रत समिति सदस्य, श्री थली संस्थान सदस्यगण, तेरापंथ किशोर मंडल सरदारपुरा, तेरापंथ कन्या मंडल सरदारपुरा, आदि का रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग रहा।




No comments